दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने अखिल गोगोई की रिहाई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में चुनौती दी - National Investigation Agency

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने असम के शिवसागर से विधायक अखिल गोगोई की रिहाई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

अखिल गोगोई
अखिल गोगोई

By

Published : Jul 6, 2021, 9:54 PM IST

गुवाहाटी : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ( National Investigation Agency) ने असम के निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई (Independent MLA Akhil Gogoi ) और छह अन्य की रिहाई के संबंध में एनआईए की विशेष अदालत द्वारा पारित आदेशों को चुनौती देते हुए गुवाहाटी उच्च न्यायालय (Gauhati High Court) में दो अपील दाखिल की हैं.

एनआईए अदालत ने असम में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम ( Citizenship (Amendment) Act) के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन में कथित भूमिका के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत दर्ज दो मामलों में 22 जून और 1 जुलाई को गोगोई को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था. उनके छह साथियों को भी रिहा कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-असम जातीय परिषद के साथ गठबंधन खत्म : अखिल गोगोई

इन आदेशों के खिलाफ एनआईए की याचिकाओं पर सोमवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी थी, लेकिन इन्हें अभी सुनवाई के लिये सूचीबद्ध नहीं किया गया है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details