दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ अभियान जारी, NIA की कई जगहों पर छापेमारी - टारगेट किलिंग

टारगेट किलिंग के बाद घाटी के कई जिलों में आतंकी गतिविधि के खिलाफ अभियान तेज हैं. लगातार तलाशी और छापेमारी की जा रही है

साउथ कश्मीर में NIA की 5 से 6 जगहों पर चल रही रेड
साउथ कश्मीर में NIA की 5 से 6 जगहों पर चल रही रेड

By

Published : Nov 25, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 11:05 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद की साजिश के मामले में चल रहे जांच के दौरान घाटी के कई स्थानों पर तलाशी ली है. दरअसल एजेंसी पिछले कई समय से घाटी सहित देश के अलग अलग हिस्सों में हिंसा फैलाने वाले आंतकी संगठनों को रोकने और टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चला रही है.

टारगेट किलिंग के बाद घाटी के कई जिलों में आतंकी गतिविधि के खिलाफ अभियान तेज हैं. लगातार तलाशी की जा रही है और छापेमारी भी हो रही है.

इससे पहले भी NIA ने यहां के 6 जिलों में कई आंतकी ठिकानों की तलाशी ली थी. इस तलाशी के दौरान आतंकवादी संगठनों के 98 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और बारामूला जिले के तकरीबन 10 जगहों पर छापेमारी की गई थी.

पढ़ें:आतंकवादी वित्तपोषण मामला : एनआईए ने मानवाधिकार कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा हाल ही में गठित स्टेट इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी में प्रदेश पुलिस के अधिकारियों की तैनाती शुरू हो गई है. फिलहाल, इस एजेंसी में डीआईजी, एसएसपी और एसपी स्तर के कई अधिकारियों को शामिल किया गया है. यह जांच एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तर्ज पर जम्मू कश्मीर में काम करेगी और इस नई जांच एजेंसी को कई तरह के अधिकार भी दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 25, 2021, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details