दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

9 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी : NIA ने मोस्ट वांटेड मोहब्बत अली को किया गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान में एनआईए ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बहुचर्चित 9 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी मामले के मुख्य आरोपी मोहब्बत अली को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर भी जारी है. उस पर 2 लाख रुपये का इनाम है.

NIA Big Action
9 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी में बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 17, 2023, 8:14 PM IST

जयपुर. सोने की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले शातिर तस्कर मोहब्बत अली को आखिरकार एनआईए ने गुरुवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसे सऊदी अरब से भारत लाया गया. इसके बाद एनआईए ने उसे सोने की तस्करी के तीन साल पुराने बहुचर्चित मामले में गिरफ्तार कर लिया. उसे सऊदी अरब से भारत लाने में सीबीआई की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. खास बात यह है कि मोहब्बत अली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर जारी था. उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी था. वह राजस्थान का मूल निवासी है और 18.56 किलो सोना रियाद से जयपुर तस्करी कर लाने के मामले का मुख्य सूत्रधार है.

एनआईए ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 18.56 किलो सोने की छड़ों की रियाद से जयपुर तस्करी के मामले में मुख्य सूत्रधार और मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल मोहब्बत अली को आज गिरफ्तार किया गया है. यह सोना जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर साल 2020 में जब्त किया गया था. इस मामले में एनआईए ने मोहब्बत अली के साथ ही सुभाष, मोहम्मद मकबूल शेख, चुनाराम और अमजद अली सहित अन्य को आरोपी बनाया था. इनमें से सुभाष और मकबूल शेख को 18.56 किलो सोने के साथ जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था.

पढ़ें :DRI Big Action : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 3.5 करोड़ का सोना, दुबई से मिक्सर में छुपाकर लाया था यात्री

पकड़े गए सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 9 करोड़ रुपये आंकी गई. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि मोहब्बत अली ने ही तस्कर सुभाष और मकबूल शेख को रियाद से जयपुर तस्करी के लिए सोने की छड़े दी थी, जिसे वे इमरजेंसी लाइट की बैटरियों में छिपाकर लाए थे. बताया जा रहा है कि मोहब्बत अली सऊदी अरब से भारत सोने की तस्करी का बड़ा सिंडिकेट चलता है.

एनआईए ने पेश की थी चार्जशीट : एनआईए ने अपने बयान में बताया है कि इस मामले का मुख्य सूत्रधार मोहब्बत अली राजस्थान का मूल निवासी है और सितंबर 2020 में सोने की खेप पकड़े जाने के बाद से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ एनआईए ने 22 मार्च 2021 को आईपीसी की धारा 120बी और UAPA की धारा 16, 18 और 20 के तहत चार्जशीट पेश की थी. उस पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर एनआईए ने उसे मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल किया था. उसे 17 मार्च 2021 को घोषित अपराधी भी माना था. एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उसके खिलाफ 17 मार्च 2021 को गैर जमानती वारंट भी जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details