जयपुर. सोने की तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले शातिर तस्कर मोहब्बत अली को आखिरकार एनआईए ने गुरुवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसे सऊदी अरब से भारत लाया गया. इसके बाद एनआईए ने उसे सोने की तस्करी के तीन साल पुराने बहुचर्चित मामले में गिरफ्तार कर लिया. उसे सऊदी अरब से भारत लाने में सीबीआई की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. खास बात यह है कि मोहब्बत अली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर जारी था. उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी था. वह राजस्थान का मूल निवासी है और 18.56 किलो सोना रियाद से जयपुर तस्करी कर लाने के मामले का मुख्य सूत्रधार है.
एनआईए ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 18.56 किलो सोने की छड़ों की रियाद से जयपुर तस्करी के मामले में मुख्य सूत्रधार और मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल मोहब्बत अली को आज गिरफ्तार किया गया है. यह सोना जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर साल 2020 में जब्त किया गया था. इस मामले में एनआईए ने मोहब्बत अली के साथ ही सुभाष, मोहम्मद मकबूल शेख, चुनाराम और अमजद अली सहित अन्य को आरोपी बनाया था. इनमें से सुभाष और मकबूल शेख को 18.56 किलो सोने के साथ जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था.