दिल्ली

delhi

पुलवामा हमला केस : एनआईए ने अटैच किए आरोपियों के घर

By

Published : Mar 17, 2021, 3:24 PM IST

पुलवामा हमले मामले में एनआईए की चार्जशीट में नामजद शाकिर बशीर माग्रे और इंशा जान के घरों को अटैच कर दिया है. शाकिर पर आरोप है कि उसने आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार को शरण दी थी. इसके अलावा इंशा ने आदिल डार को भोजन के साथ अन्य सहायता भी मुहैया कराई थी.

nia shakir
nia shakir

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा हमले के मामले में आरोपी शाकिर बशीर माग्रे और इंशा जान के घर को अटैच कर दिया है. एनआईए ने दोनों को पिछले साल दो अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया था और पुलवामा हमले मामले में एनआईए की चार्जशीट में नामजद किया गया था.

एनआईए के मुताबिक, आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के तहत घर को जब्त किया गया.

पढ़ें -पुलवामा मामले में एनआईए को बड़ी कामयाबी, आतंकी आदिल डार के सहयोगी को दबोचा

एनआईए ने बताया था कि शाकिर बशीर माग्रे को फरवरी 2020 में जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में माग्रे ने बताया कि बशीर ने कथित तौर पर पुलवामा हमले के आत्मघाती हमलावर अदील अहमद डार को आश्रय दिया था.

एजेंसी के मुताबिक, इंशा जान ने पुलवामा में अपने घर पर रहने के दौरान आतंकवादियों को भोजन और अन्य जरूरी सामग्री भी मुहैया कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details