नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुणे में एक स्कूल की इमारत की दो मंजिलों को अटैच किया है, जहां पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए शिविर आयोजित कर रहा था (NIA Attaches 2 floors of Pune School). पीएफआई उन्हें एक विशेष समुदाय के नेताओं और संगठनों के खिलाफ टारगेट किलिंग और हमलों को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित कर रहा था.
एनआईए के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि ब्लू बेल स्कूल (Blue Bell School) भवन की चौथी और पांचवीं मंजिल का इस्तेमाल पीएफआई द्वारा भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा को खतरे में डालने के उद्देश्य से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाने और तैयार करने के लिए किया गया था.
अधिकारी ने कहा कि 'पीएफआई इन परिसरों में भोले-भाले मुस्लिम युवकों को संगठन में भर्ती कर रहा था. 2047 तक देश में इस्लामिक शासन स्थापित करने की मंशा और इसका विरोध करने वालों को खत्म करने के लिए सशस्त्र और अन्य तरह का प्रशिक्षण दे रहा था.'
एजेंसी द्वारा 13 अप्रैल 2022 को एफआईआर संख्या आरसी-14/2022/एनआईए/डीएलआई के रूप में दर्ज मामले में यूए (पी) अधिनियम, 1967 के प्रावधानों के तहत एनआईए द्वारा स्कूल की दो मंजिलों को अटैच किया गया है. एनआईए ने 18 मार्च, 2023 को एनआईए की विशेष अदालत, दिल्ली में पीएफआई सहित 20 आरोपियों के खिलाफ एक संगठन के रूप में चार्जशीट दाखिल की थी.
एनआईए ने पिछले साल 22 सितंबर को स्कूल परिसर की दो मंजिलों की तलाशी ली थी. एजेंसी ने आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे, जिनसे पता चला था कि उक्त संपत्ति का इस्तेमाल पीएफआई से जुड़े कैडरों के लिए शस्त्र प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए किया गया था.