दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने पांच लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कुलविंदरजीत को किया गिरफ्तार

एनआईए ने दिल्ली हवाई अड्डे से पांच लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कुलविंदरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

कुलविंदरजीत सिंह गिरफ्तार
कुलविंदरजीत सिंह गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2022, 9:43 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे से पांच लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े रहे कुलविंदरजीत सिंह उर्फ 'खानपुरिया' को शुक्रवार को बैंकॉक से दिल्ली पहुंचने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया.

खानपुरिया पंजाब में चुन-चुनकर हत्या के मामलों को अंजाम देने की साजिश रचने समेत अनेक आतंकवादी मामलों में शामिल और वांछित था. वह 2019 से फरार चल रहा था और एनआईए ने उसके बारे में सूचना देने पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. (इनपुट-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details