दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश रचने के मामले में NIA ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार - two more suspects in J-K terrorism

एनआईए ने जम्मू कश्मीर में आतंकी साजिश की जांच के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस मामले में लगभग तीन सप्ताह के भीतर अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

By

Published : Oct 31, 2021, 3:56 PM IST

श्रीनगर : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर में आतंकी साजिश की जांच के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस मामले में लगभग तीन सप्ताह के भीतर अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए द्वारा ली गई तलाशी में बारामूला जिले के सोपोर के उमर भट्ट और श्रीनगर के इश्फाक अहमद वानी को गिरफ्तार किया गया.

प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किये गए आरोपी, विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के आतंकवादियों के साथी या मददगार हैं. इसके अलावा वे आतंकवादियों की सहायता मुहैया करा रहे थे.'

एनआईए ने लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिज्ब उल मुजाहिदीन, अल बद्र और द रेजिस्टेंस फ्रंट तथा पीपुल्स एगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज जैसे उनके सहयोगी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने का एक मामला 10 अक्टूबर को दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें-संजय निरुपम का दावा, बेल्जियम में हैं मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह

मामला दर्ज करने के तीन दिन बाद, एजेंसी ने कश्मीर घाटी में 18 स्थानों पर तलाशी ली और नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया था.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details