दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने दाऊद गिरोह के करीबी सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दाऊद इब्राहिम गिरोह की आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से मदद पहुंचाने के आरोप में गुरुवार को उसके सदस्य सलीम कुरैशी उर्फ ‘सलीम फ्रूट’ को गिरफ्तार किया.

एनआईए ने दाऊद गिरोह के करीबी सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया
एनआईए ने दाऊद गिरोह के करीबी सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया

By

Published : Aug 5, 2022, 11:18 AM IST

मुंबई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दाऊद इब्राहिम गिरोह की आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से मदद पहुंचाने के आरोप में गुरुवार को उसके सदस्य सलीम कुरैशी उर्फ ‘सलीम फ्रूट’ को गिरफ्तार किया. एनआईए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुरैशी भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील का करीबी सहयोगी है. एजेंसी ने दावा किया कि कुरैशी ने 'डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के वास्ते धन जुटाने के लिए संपत्ति के सौदे और विवाद निपटान के जरिये शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाही में सक्रिय भूमिका निभाई है.'

पढ़ें: आतंकी तौहीद के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल, 22 अगस्त को कोर्ट तय करेगी आरोप

तीन फरवरी को, एनआईए को एक सूचना मिली थी कि दाऊद इब्राहिम आतंकी फंड जुटा रहा है और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा के साथ काम कर रहा है, और करीबी सहयोगियों के माध्यम से भारत में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित कर रहा है. इस साल 3 फरवरी को आतंकवादियों और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामला दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details