कोयंबटूर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल 23 अक्टूबर को यहां संगमेश्वर मंदिर के सामने कार विस्फोट में कथित भूमिका के लिए एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिससे मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 12 हो गई है. आरोपी मोहम्मद इदरीस (25) निवासी जी.एम. कोयंबटूर में उक्कदम के पास नागर, कोट्टईमेडु में मंदिर के सामने कार विस्फोट के कथित मास्टरमाइंड जमीशा मुबीन का करीबी दोस्त बताया जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि इदरीस उस आपराधिक साजिश का हिस्सा था जिसके कारण कार विस्फोट हुआ जिसमें मुबीन की जान चली गई.
एनआईए के अधिकारियों ने उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अन्य आरोपियों के कबूलनामे की जांच के बाद साजिश में इदरीस की भूमिका का पता लगाया. उन्होंने बताया कि एनआईए ने इदरीस को सोमवार को यहां अपने अस्थायी कार्यालय में बुलाया. उन्हें मंगलवार की सुबह उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. एनआईए ने एक और दौर की पूछताछ के बाद इदरीस को गिरफ्तार कर लिया और चेन्नई ले गई. उम्मीद है कि एजेंसी उसे आज पूनमल्ली में एनआईए की विशेष अदालत में पेश करेगी.