दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईएसआईएस समर्थक गतिविधियों के लिए केरल की 2 महिलाएं गिरफ्तार - राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण

केरल के कन्नूर जिले में कथित तौर पर आईएसआईएस से जुड़े होने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

nia
nia

By

Published : Aug 17, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:20 PM IST

कन्नूर : एनआईए अधिकारियों का एक दल मंगलवार सुबह कन्नूर पहुंचा और कथित आईएसआईएस समर्थक गतिविधि के लिए दो महिलाओं को हिरासत में लिया. महिलाओं में शिफा हैरिस और मीसा सिद्दीकी शामिल हैं.

शिफा हैरिस और मीशा सिद्दीकी को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ मामला यह है कि उन्होंने द क्रॉनिकल फाउंडेशन नाम से एक इंस्टाग्राम ग्रुप बनाया और आईएसआईएस के लिए काम किया.

एनआईए के अधिकारी सुबह करीब छह बजे इन महिलाओं के आवास पर पहुंचे और उन्हें हिरासत में लेने के बाद ऑनलाइन मोड के तहत दोनों को अदालत में पेश किया गया.

दोनों महिलाओं को अब शीघ्र ही दिल्ली ले जाया जाएगा. संयोग से, एनआईए ने इस साल की शुरुआत में उनके घरों का दौरा किया था.

दो महिलाओं की गिरफ्तारी उनके सहयोगी एम. अनवर के कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद हुई. सूत्रों ने कहा कि दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी का कारण यह है कि वे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का संदेश फैलाने की कोशिश कर रही थीं.

हालांकि, दोनों महिलाओं के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने मीडिया पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

पढ़ें :-अफगानिस्तान की जेल में बंद महिलाओं को स्वदेश नहीं लाने के केंद्र सरकार के रुख से हैरानी

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोशल मीडिया पर आईएसआईएस आतंकी समूह और कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की विचारधारा की कथित रूप से वकालत करने के मामले में तमिलनाडु के चार जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ली थी. दरअसल, मामला आईएसआईएस और हिज्ब-उत-तहरीर की कथित वकालत करने वाले एक चरमपंथी की फेसबुक पोस्ट से जुड़ा था.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details