दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों के मददगार को किया गिरफ्तार - Hizbul Mujahideen militants

एनआईए ने आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों की मदद की थी. पढ़ें पूरी खबर...

terrorist arrested
terrorist arrested

By

Published : Feb 18, 2021, 10:21 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मदद पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 2019 में किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी से सरकारी राइफल छीनने वाले दो आतंवादियों की मदद की थी.

एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के तारिक हुसैन गिरि को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी से सरकारी राइफल छीनने के संबंध में विभिन्न कानूनों के तहत आठ मार्च, 2019 को मामला दर्ज किया गया था.

एनआईए ने नवंबर, 2019 में फिर से मामला दर्ज किया और जांच का जिम्मा संभाला.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार, विस्फोटक उपकरण बरामद

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि गिरि को हिजबुल के आतंकवादियों- ओसामा बिन जावेद और हारून अब्बास वानी को मार्च, 2019 में शरण देने और साजोसामान मुहैया कराने के लिए गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि आरोपी को जम्मू में विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे आगे की पूछताछ के लिए पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details