दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने ISIS से जुड़े केस में पूर्व विधायक के पोते की पत्नी को गिरफ्तार किया - Deepti Mariyam

एनआईए ने कर्नाटक में बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए (NIA) ने पूर्व विधायक के पोते की पत्नी को आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े केस में गिरफ्तार किया है.

(file photo)
(फाइल फोटो)

By

Published : Jan 3, 2022, 5:23 PM IST

मेंगलुरु (कर्नाटक) : एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़े एक मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक बीएम इदिनाबा (BM Idinabba) के पोते की पत्नी को गिरफ्तार किया है. सोमवार को एनआईए ने छापा माराकर ये गिरफ्तारी की. पूर्व विधायक बी एम इदिनाबा का निधन 2009 में हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक एनआईए के डीएसपी रैंक के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने दीप्ति मारला उर्फ ​​मरियम को उल्लाल स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया. वह इदिनबा के पोते अनस अब्दुल रहमान की पत्नी हैं.

कुछ साल पहले इदिनाबा के पोते के लापता होने की सूचना मिली थी और यह संदेह था कि उसके आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध हैं.

अगस्त 2021 में एनआईए के अधिकारियों ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के साथ संबंध रखने के आरोप में इदिनाबा के पोते अब्दुल रहमान को हिरासत में लिया था. इस मामले में उनकी पत्नी से पूछताछ की गई थी लेकिन उस समय उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था. रहमान और उनकी पत्नी पर आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने और यहां तक ​​कि सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रचार करने का संदेह है.

पढ़ें- आईएसआईएस समर्थक गतिविधियों के लिए केरल की 2 महिलाएं गिरफ्तार

सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने कथित तौर पर रहमान और उनकी पत्नी के खिलाफ कर्नाटक, केरल और कश्मीर के युवाओं को आईएसआईएस के लिए भर्ती करने के सबूत भी पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details