मेंगलुरु (कर्नाटक) : एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़े एक मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक बीएम इदिनाबा (BM Idinabba) के पोते की पत्नी को गिरफ्तार किया है. सोमवार को एनआईए ने छापा माराकर ये गिरफ्तारी की. पूर्व विधायक बी एम इदिनाबा का निधन 2009 में हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक एनआईए के डीएसपी रैंक के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने दीप्ति मारला उर्फ मरियम को उल्लाल स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया. वह इदिनबा के पोते अनस अब्दुल रहमान की पत्नी हैं.
कुछ साल पहले इदिनाबा के पोते के लापता होने की सूचना मिली थी और यह संदेह था कि उसके आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध हैं.