नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कैडरों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए राजस्थान के जयपुर से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हिंसक और गैरकानूनी कार्य करने की साजिश में शामिल है. इस संबंध में जांच एजेंसी ने शनिवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तलाशी अभियान के दौरान आरोपी मोहम्मद सोहेल को शुक्रवार को जयपुर से गिरफ्तार किया.
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोहेल हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों की साजिश में शामिल था. उस पर शांति भंग करने और सांप्रदायिक नफरत और दुश्मनी फैलाने की पीएफआई की आपराधिक साजिश में सक्रिय रूप से शामिल होने का आरोप है. एनआईए ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में मुर्शिद नगर के निवासी सोहेल ने पीएफआई कैडर और सदस्यों के साथ हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की साजिश रची. इससे पहले, एनआईए ने मामले में सादिक सर्राफ और मोहम्मद आसिफ नाम के दो आरोपियों को पिछले साल 19 सितंबर को दर्ज किए गए मामले में गिरफ्तार किया गया था.