दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने बेंगलुरु के केजी हल्ली दंगा मामले के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया - बेंगलुरु के केजी हल्ली दंगा मामले में आरोपी सैयद अब्बास

केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के पास खड़े सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया गया था. वहीं, एनआईए ने मामले को आरसी-35/2020/एनआईए/डीएलआई दिनांक के रूप में फिर से पंजीकृत किया था. पिछले साल 21 सितंबर को जांच शुरू हुई.

बेंगलुरु के केजी हल्ली दंगा मामले में आरोपी सैयद अब्बास
बेंगलुरु के केजी हल्ली दंगा मामले में आरोपी सैयद अब्बास

By

Published : Jul 1, 2021, 12:02 AM IST

Updated : Jul 1, 2021, 1:49 AM IST

बेंगलुरु:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने बुधवार को पिछले साल अगस्त में बेंगलुरु में हुए दंगा मामले के कथित मुख्य साजिशकर्ता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दंगे के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोविंदपुर निवासी 38 वर्षीय सैयद अब्बास को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अब्बास को बेंगलुरु की विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया.

बता दें, अब्बास बेंगलुरु में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का नागवाड़ा वार्ड का अध्यक्ष है.

पिछले साल 11 अगस्त को बेंगलुरु में हजारों लोगों ने विधायक के एक रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने को लेकर कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति और उनकी बहन जयंती के घरों में आग लगा दी थी. गुस्साई भीड़ ने डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थानों को इस संदेह में अगा लगा दी थी कि विधायक का रिश्तेदार हवालात में है.

एनआईए ने कहा कि जांच में सामने आया है कि आरोपी अब्बास ने अन्य साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर वाहनों में आग लगायी और पुलिस अधिकारियों पर हमला किया.

पढ़ें:सऊदी अरब से लौटे युवक ने अपने गांव को बताया छोटा पाकिस्तान, पासपोर्ट और वीजा जब्त

मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 1, 2021, 1:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details