दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PFI एजेंट अब्दुल्ला के करीबियों पर NIA का शिकंजा, 6 लोग गिरफ्तार - कानपुर में PFI के छह लोग गिरफ्तार

पीएफआई एजेंट अब्दुल्ला के छह करीबियों पर एनआईए ने शिकंजा कसा है. छह लोगों को गिरफ्तार कर NIA की टीमें उनसे पूछताछ (NIA arrested Six people of PFI from Kanpur) में जुट गई है.

Etv Bharat
PFI एजेंट अब्दुल्ला के करीबियों पर NIA का शिकंजा

By

Published : Oct 18, 2022, 10:57 AM IST

कानपुर: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एजेंट अब्दुल्ला के छह करीबियों से NIA की टीमें दिल्ली में पूछताछ कर रही हैं. जिले के अनवरगंज और जाजमऊ से छह लोगों को NIA ने गिरफ्तार (Six people of PFI arrested from Kanpur) किया है.

वाराणसी में कुछ दिनों पहले ही NIA ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एजेंट अब्दुल्ला को जब रिमांड पर लिया था तो उसने कई अहम राज उगले थे. उससे जो लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए गए थे, उनकी जांच कर ली गई थी. उनसे मिले ठोस इनपुट के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शहर के छह अलग-अलग स्थानों से अब्दुल्ला के करीबियों पर सोमवार देर रात शिकंजा कसा. अब्दुल्ला के सभी करीबियों को एनआईए अफसरों की टीमें दिल्ली ले गई हैं और वहां पूछताछ में जुटी हैं.

बता दें कि जब अब्दुल्ला की गिरफ्तारी हुई थी तो उसका कानपुर कनेक्शन भी सामने आया था. उसके लैपटॉप से रावतपुर, चकेरी, चमनगंज, अनवरगंज, जाजमऊ और घाटमपुर के कुछ मदरसों का डाटा मिला था. सूत्रों का कहना है कि उस डाटा के आधार पर शहर के जूही, अनवरगंज और जाजमऊ से छह करीबियों को अरेस्ट किया गया है.


पढ़ें-लखनऊ के सरोजिनीनगर थाने में तैनात रहे पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक, एनआईए ने अब्दुल्ला के जिन करीबियों को उठाया है, उनमें से दो ऐसे हैं जिनका कनेक्शन शहर में कुछ दिनों पहले हुई परेड हिंसा से जुड़ा है. अब्दुल्ला ने बताया था कि जब तीन जून को कानपुर के परेड चौराहा पर हिंसा हुई थी तो वह कानपुर में था. उसने एटीएस अफसरों को यह तक बताया था कि वह कानपुर में अपना मुख्यालय बनाना चाहता था. एनआईए की गतिविधि में पुलिस का सीधा हस्तक्षेप नहीं होता है. लेकिन, एनआईए ने किसी को गिरफ्तार किया है तो वह साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई हुई होगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि पुलिस को अगर किसी संदिग्ध की सूचना मिलती है तो उसे फौरन अरेस्ट कराएंगे.

पढ़ें-Sanvasini Grih Case: 22 साल पुराने केस में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की पेशी आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details