बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद तौकीर महमूद के रूप में की गई है. एनआईए ने रविवार को बताया कि 33 वर्षीय महमूद बेंगलुरु का रहने वाला है, जो एनआईए केस RC-33/2020/NIA/DLI के आरोपी है.
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में मोहम्मद तौकीर की गिरफ्तारी शनिवार को की गई.
इससे पहले, एनआईए ने आईएसआईएस से संबंध रखने के मामले में मोहम्मद तौकीर महमूद, जुहाब हमीद उर्फ शकील मन्ना, इरफान नासिर और मोहम्मद शिहाब के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 125 और यूएपीए की धारा 17, 18 और 18 बी के तहत केस दर्ज किया था.
एनआईए ने दो आरोपी अहमद अब्दुल कादर और इरफान नासिर को गिरफ्तार किया था, जिनके खिलाफ इस साल एक अप्रैल को आरोप-पत्र दायर किया गया था.