श्रीनगर :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ( (National Investigation Agency- NIA) ने जम्मू-कश्मीर में 18 जगहों पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के नौ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. NIA ने केंद्र शासित प्रदेश के अलावा नई दिल्ली और अन्य शहरों में हमले की साजिश के संबंध में दर्ज किए गए मुकदमे के बाद ये छापेमारी की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
NIA ने 10 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. NIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि घाटी के विभिन्न जिलों में की गई छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मंगलवार को चार लोगों को जबकि पांच लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
जांच एजेंसी ने बुधवार को गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रीनगर निवासी मोहम्मद हनीद चिरालु और आरिफ फारूक भट, बडगाम निवासी हफीज, पुलवामा निवासी औवेस डार और शोपियां निवासी मतीन भट के रूप में की है.