दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: NIA ने PFI के पूर्व राज्य सचिव रऊफ को गिरफ्तार किया - Former PFI state secretary CA Rauf arrested

रऊफ को केरल के पलक्कड़ जिले में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. केंद्र सरकार द्वारा PFI पर प्रतिबंध लगाने के बाद से वह फरार थे.

NIA ने PFI के पूर्व राज्य सचिव सीए रऊफ को गिरफ्तार किया
NIA ने PFI के पूर्व राज्य सचिव सीए रऊफ को गिरफ्तार किया

By

Published : Oct 28, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 11:36 AM IST

पलक्कड़:पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने और उसके शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार किए जाने के एक महीने बाद एनआईए की एक टीम ने इसके पूर्व सचिव सीए रऊफ को शुक्रवार तड़के केरल के पलक्कड़ जिले के पट्टांबी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. पीएफआई के सदस्यों के बीच बेहद लोकप्रिय नेता माने जाने वाले रऊफ कुछ समय से छिपे हुए थे. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनआईए की कोच्चि टीम आधी रात को रऊफ के आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.

सफेद शर्ट और सफेद धोती पहने रऊफ को एनआईए के कोच्चि कार्यालय ले जाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर रऊफ हुए गिरफ्तार
एक गुप्त सूचना पर एनआईए की कोच्चि टीम आधी रात को रऊफ के आवास पर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा ले जाने के दौरान सफेद शर्ट और सफेद धोती पहने रऊफ को अपने परिवार से हाथ हिलाते हुए देखा गया है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने और उसके शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार किए जाने के एक महीने बाद एनआईए की एक टीम ने रऊफ को गिरफ्तार किया है.

देश में कई जगहों पर तलाशी अभियान चला
पीएफआई के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए और राज्य पुलिस बलों ने बीते 22 सितंबर को पूरे भारत में तलाशी अभियान चलाया. इस दाैरान भारत के 15 राज्यों में 93 जगहों की गई संयुक्त तलाशी में पीएफआई नेताओं और सदस्यों के घर और कार्यालय शामिल रहे. यह पीएफआई के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया कही जा रही है. इस दाैरान उसके 106 पदाधिकारी गिरफ्तार हुए थे.

आईएएनएस

Last Updated : Oct 28, 2022, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details