दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mundra Port Drugs Case: NIA ने दिल्ली से एक और अफगान नागरिक को किया गिरफ्तार - एनआईए मुंद्रा पोर्ट

मुंद्रा पोर्ट से करोड़ों की हेरोइन मिलने के मामले में एनआईए ने एक और अफगानी नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस साजिश में गिरफ्तार युवक की अहम भूमिका बताई जा रही है. एनआईए हेरोइन मिलने के मामले पर अमेरिका, अफगानिस्तान और ईरान की सरकार को पत्र भी लिख सकती है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी
mundra

By

Published : Dec 14, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह (mundra port) से मादक पदार्थ मिलने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक और आरोपी को दिल्ली के नेब सराय इलाके से गिरफ्तार किया है. एनआईए ने मंगलवार को कहा कि उसने कथित तौर पर हेरोइन की आपूर्ति करने के आरोप में एक 28 वर्षीय अफगान नागरिक शोभन आर्यनफर को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों को पता चला था कि ड्रग्स की खरीद और आपूर्ति के पीछे विदेशी नागरिक शामिल हैं.

एनआईए अधिकारी ने कहा कि उन्होंने तब यूए(पी) अधिनियम की धारा 17, 18, एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) और 23 तथा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में रह रहा था. उसने अपना नेटवर्क बना लिया था और अपने घर से ही काम कर रहा था. एनआईए इससे पहले चार अफगान नागरिकों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

सूत्रों के मुताबिक, "जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए अफगान नागरिक के इस मामले में शामिल होने का पता चला है. बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ टेलकम पाउटर (semi processed Talc stones) की आड़ में छिपाकर लाया जाता था और शोभन इस हेरोइन को यहां पहुंचाने की साजिश में शामिल था. एनआईए ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएसपीएस) की धाराओं के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की है.

गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर इसी साल सितंबर महीने में 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत 21 हजार करोड़ बताई जा रही गई. 6 अक्टूबर को इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी. इस मामले को लेकर एनआईए अमेरिका, ईरान और अफगानिस्तान की सरकार को पत्र लिख सकती है. NIA के अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि इन तीनों देशों के साथ औपचारिक संचार के माध्यम से इस मामले में अधिक जानकारी मांगी जाएगी.

गौरतलब है कि मुद्रा पोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने ईरान के अब्बास बंदरगाह से आए एक कंटेनर की तलाशी ली थी. इस दौरान कंटेनर से लगभग तीन हजार किलो हेरोइन मिलने का दावा किया गया था. हेरोइन मिलने के कुछ दिन बाद ही इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी. मामले की जांच के दौरान एनआईए ने दिल्ली, हरियाणा, गुड़गांव और अन्य जगहों पर तलाशी अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: मुंद्रा पोर्ट से बरामद ड्रग्स पर संसद में उठी आवाज, सुनिए सरकार का जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details