दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सुल्या तालुक के बेल्लारे से भाजपा युवा नेता प्रवीण कुमार नेट्टारे की हत्या में शामिल फरार आरोपियों की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है. 26 जुलाई को सुल्या तालुक के बेल्लारे प्रवीण की हत्या कर दी गई थी. तब से पुलिस और एनआईए हत्या में शामिल चार मुख्य आरोपियों को तलाश रही है. मामले में अबतक करीब 10 आरोपियों गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया जा चुका है.
मामले की जांच कर रहे एनआईए के अधिकारियों ने मुख्य आरोपी बेल्लारे के मोहम्मद मुस्तफा और मदिकेरी के तुफैल एमएच के बारे में जानकारी देने वाले प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये का इनाम देने की पेशकश की है. इसके अलावा हत्या में सहयोग करने वाले सुलिया के उमर फारूक और बेल्लारे के अबुबकर सिद्दीकी की जानकारी देने वाले को दो-दो लाख रुपये इनाम की घोषणा की है. जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे. एनआईए ने बताया कि जानकारी देने वाले info.blr.nia@gov.in या फोन नंबर 080-29510900/8904241100 या पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), 8 वीं मंजिल या एम विश्वेश्वरैया सेंट्रल हाउस, डोमालूर, बेंगलुरु 560071 पर संपर्क कर सकते हैं.
पढ़ें: प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड: एनआईए ने मंगलुरु में 24 ठिकानों पर छापेमारी की
गौरतलब है कि जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की मंगलवार रात को मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने बेल्लारे में उसकी दुकान के सामने ही हत्या कर दी गई थी. दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे के पास नेट्टारू में 26 जुलाई को भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण (32) की मंगलवार को हत्या कर दी गयी थी. लोगों के एक समूह ने उनपर हमला कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी. नृशंस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए प्रवीण की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई थी.