श्रीनगर:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सीआईके (Counter intelligence of Kashmir) ने पुलवामा और शोपियां जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी आतंकी गतिविधियों और आतंकी फंडिंग मामलों को लेकर की जा रही है. पुलवामा जिले के रहमो इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मोहम्मद अशरफ के घर पर छापेमारी की है. इस दौरान एनआईए और सीआईके के अधिकारियों ने दस्तावेज खंगाले हैं और मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की जांच की गयी है.
तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी:वहीं, सीआईके ने दरबगाम करीमाबाद, एंगंद समेत जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक दरबगाम इलाके में हिलाल अहमद डार के घर पर छापा मारा गया है, जबकि करीमाबाद इलाके में वसीम फरोज और इनायतुल्ला के घर पर छापा मारा गया हैं. जहां जरूरी दस्तावेज और अन्य चीजों की जांच की जा रही है.