दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA Action : आतंकियों को पनाह देने वालों का घर होगा कुर्क, चस्पा की गई नोटिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी में आतंकियों को पनाह देने वालों की संपत्ति की कुर्क होगी. इस कड़ी में एनआईए और मजिस्ट्रेट ने राजधानी दुबग्गा इलाके के कुछ घरों में कुर्की की नोटिस चस्पा की है. इन घरों में रह कर आतंकियों ने यूपी में सीरियल ब्लास्ट की योजना बनाई थी.

c
c

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 4:35 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी में आतंकियों को पनाह देने वालों की संपत्ति की कुर्की की जाएगी. एनआईए और मजिस्ट्रेटी टीम ने राजधानी दुबग्गा इलाके के जिस घर से दो अलकायदा आतंकियों को गिरफ्तार किया था, वहां कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है. इन दोनों आतंकियों ने यूपी में सीरियल ब्लास्ट करने की योजना बनाई थी.

राजधानी के दुबग्गा स्थित अदनान पल्ली मोहल्ले में 602/400 नम्बर के मकान से 11 जुलाई 2022 को यूपी एटीएस ने अलकायदा आतंकी मिनहाज और मसरूद्दीन गिरफ्तार किया था. ये दोनों आतंकी इस मकान में रह कर यूपी में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. इसी मकान में ही प्रेशर कुकर बम बना रहे थे. एटीएस ने जुलाई 2022 को इनके पास से अर्द्धनिर्मित प्रेशर कुकर बम, अवैध असलहे और बिस्फोटक बरामद किए थे.



दुबग्गा के अदनान पल्ली मोहल्ले में 602/400 नम्बर के मकान सिराज अहमद, बिलगिस फातिमा व रियाज अहमद के नाम दर्ज हैं. एनआईए व मजिस्ट्रेट की टीम ने मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. मकान को गैरकानूनी गतिविधियों 1967 के प्रावधानों के तहत मकान को कुर्क किया गया है. मजिस्ट्रेट ने हिदायत दी है कि मकान की खरीद फरोख्त, बिक्री या हस्तांतरण किया जाता है तो उसे अमान्य माना जाएगा.

Last Updated : Sep 12, 2023, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details