सारणः बिहार के छपरा में जहरीली शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) को लेकर मानवाधिकार आयोग की टीम सदर अस्पताल पहुंची. सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा और छपरा के वरीय चिकित्सक तथा छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ लगभग आधे घंटे तक बैठक की. इस दौरान पूरे मामले की जानकारी ली. इस कांड में अभी तक छपरा सदर अस्पताल के अधिकारियों ने 42 मौतों की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ेंःNHRC की टीम पर नीतीश के मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- 'शराबकांड की जांच उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर'
कई जानकारी सौंपी गईःबताया जा रहा है कि जांच के लिए पहुंची टीम को सारी जानकारी सौंपी गई है. मानव अधिकार आयोग के टीम के सदस्य के द्वारा छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में उपाधीक्षक कक्ष में बैठक की गई है. हलांकि अभी तक आयोग के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे. टीम के सदस्य अस्पताल के लोगों से लगभग आधे घंटे तक पूरी जानकारी ली. इसके बाद मुख्यालय की ओर रवाना हो गए.
"आयोग की टीम सदर अस्पताल पहुंची थी. उन्हें अद्यतन पूरी जानकारी दी जा चुकी है. इस जानकारी से वे काफी संतुष्ट भी दिखाई दिए हैं. इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपा जाएगा. इससे ज्यादा कुछ मालूम नहीं है."- सागर दुलाल सिन्हा, सिविल सर्जन, सारण
कई जिलों में हुई है मौतः आयोग के अनुसार 17 दिसंबर, 2022 को की गई मीडिया रिपोटों के अनुसार, सिवान जिले में पांच व्यक्तियों और बेगूसराय जिले में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी. जबकि 14 दिसंबर, 2022 को हुई जहरीली शराब त्रासदी में 73 लोगों की मौत हुई है, जबकि सरकारी आंकड़ों में 38 लोगों की मौत हुई है.