दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को NHRC का नोटिस, MDM खाने से 150 बच्चों के बीमार होने पर जवाब तलब

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को नोटिस भेजा है. आयोग ने ये नोटिस पश्चिम चंपारण जिले में एमडीएम खाने के बाद बीमार पड़े बच्चों के मामले में भेजा है. एनएचआसी ने कहा है कि ये बच्चों के मानवाधिकार उल्लंघन का मामला है. जिसमें अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है.

bihar cs Amir Subhani
bihar cs Amir Subhani

By

Published : Jun 9, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 7:39 AM IST

पटनाःबिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार पड़े 150 बच्चों के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक्शन लिया है, आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि इस मामले में अधिकारियों की तरफ से चूक हुई है. इसलिए सरकारी आयोग के पत्र पर संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जानकारी दें. इसके लिए 4 हफ्ते का समय आयोग ने दिया है.

ये भी पढ़ेंःBagaha News: बगहा में मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार, डीएम पहुंचे अस्पताल, कईयों ने फेंका खाना

मीडिया में छपी खबरों के अधार पर भेजी नोटिसःआयोग ने मुख्य सचिव को ये नोटिस मीडिया में छपी खबरों के अधार पर भेजा है और उसका हवाला भी दिया है. आयोग ने कहा है कि अगर ये रिपोर्ट सही हैं तो ये बच्चों के मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला है. जिसमें अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. भोजन गलत तरीके से तैयार किया गया और बच्चों को दिया गया. स्कूल के अधिकारियों की ओर से भी निरीक्षण में चूक हुई है.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट:आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि सरकार अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी भी दे कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव से पूछा है कि इस घटना के लिए जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई अब तक की गयी है. इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विद्यालय द्वारा सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन में ठीक से नहीं हो रहा है.

एमडीएम खाने से 150 बच्चे हुए थे बीमारः आपको बता दें कि बीते गुरुवार को बगहा में नरवल बरवाल पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बरवल में मिड डे मिल खाने से 150 बच्चे बीमार पड़ गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों में माइनर फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी. घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा भी किया और ये मांग की थी कि एनजीओ द्वारा खाना बनवा कर स्कूल में नहीं मंगाया जाए बल्कि स्कूल के अंदर ही बच्चों के लिए खाना बनवाया जाए. स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच अभी चल रही है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details