दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NHAI ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 105.33 घंटे में तैयार की 75 किलोमीटर लंबी सड़क - Guinness World Record road maharashtra

अमरावती से अकोला के बीच 75 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य महज 5 दिनों में पूरा हुआ. मंगलवार शाम रात 5 बजे जैसे ही निर्माण कार्य पूरा हुई, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. इसके साथ ही लोगों ने आतिशबाजी की और भारत माता की जय के नारे लगाए.

amravati to akola highway
अमरावती अकोला हाईवे

By

Published : Jun 8, 2022, 8:45 PM IST

मुंबई:भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने महाराष्ट्र में अमरावती और अकोला जिलों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर 105 घंटे 33 मिनट में लगातार काम करके 75 किलोमीटर 'बिटुमिनस लेन' बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि 75 किलोमीटर की एकल लेन बिटुमिनस कंक्रीट रोड की कुल लंबाई 37.5 किलोमीटर की दो-लेन वाली पक्की सड़क के बराबर है. इसे बनाने का काम 3 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर शुरू किया गया था और यह 7 जून को शाम 5 बजे बनकर तैयार हो गया.

वहीं, राजपूत इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख जगदीश कदम ने बताया कि विश्व रिकॉर्ड को बनाने में 720 लोगों ने अपनी भूमिका निभाई. जैसे ही इस सड़क का निर्माण पूरा हुआ, लोगों ने आतिशबाजी की और भारत माता की जय के नारे लगाए. इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजपथ इंफ्राकॉम प्राईवेट लिमिटेड को दी थी. इस मौके पर लंदन से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी मौजूद रही, जिसने निर्माण कार्य के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण भी किया.

यह भी पढ़ें-बिहार के मैथ्स गुरु ने बनाया ऐसा फॉर्मूला, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

इससे पहले सबसे तेज सड़क निर्माण कतर में हुआ था जिसमें 27 फरवरी 2019 को 10 दिनों में 25.27 किलोमीटर की सड़क बनाई गई थी. इस सड़क के निर्माण के साथ यह रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है. अमरावती से अकोला खंड राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 53 का हिस्सा है जो कोलकाता, रायपुर, नागपुर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है. इस निर्माण कार्य की खास बात यह भी थी कि इसमें पुरुषों के साथ 4 महिलाओं अपर्णा निकम, तेजस्विनी पाटिल, इरावती कदम और आयुषी वरगंटीवार ने भी अपना योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details