दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गंगा में प्रदूषण पर नजर रखने वाली समिति के सदस्य बने अनंत कुमार सिंह

गंगा में प्रदूषण पर नजर रखने वाली निगरानी समिति के सदस्य के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनंत कुमार सिंह को एनजीटी ने नियुक्ति दी है. सिंह ने अनूप चंद्र पांडे का स्थान लिया है. सिंह को प्रशासन एवं प्रदेश में पर्यावरण संबंधी मुद्दों का काफी अनुभव है.

राष्ट्रीय हरित अधिकरण
राष्ट्रीय हरित अधिकरण

By

Published : Jun 17, 2021, 7:48 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal-NGT) ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी (retired IAS officer) अनंत कुमार सिंह (Anant Kumar Singh) को गंगा में प्रदूषण पर नजर रखने वाली निगरानी समिति का सदस्य (member of monitoring committee) नियुक्त किया है. यह समिति उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संबंधी नियमों के अनुपालन को भी देखती है. सिंह ने अनूप चंद्र पांडे (Anup Chandra Pandey) का स्थान लिया है जिन्हें निर्वाचन आयुक्त बनाया जा चुका है.

एनजीटी के प्रमुख न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल (Justice Adarsh Kumar Goel) की अध्यक्षता वाली पीठ ने पांडे के पत्र पर गौर किया जिसमें उन्होंने कहा था कि समिति के सदस्य के रूप में वह पद छोड़ रहे हैं और इसके बाद सिंह की नियुक्ति की घोषणा की.

पढ़ें :शोर-मुक्त वातावरण जीने के अधिकार का हिस्सा है: NGT

पीठ ने कहा कि हमें निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसवीएस राठौर का पत्र प्राप्त हुआ. पत्र में उन्होंने कहा है कि अनूप चंद्र पांडे के स्थान पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनंत कुमार सिंह को समिति का सदस्य बनाया जा सकता है, जो उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर एवं भारत सरकार में सचिव पद पर काम कर चुके हैं. उन्हें प्रशासन एवं प्रदेश में पर्यावरण संबंधी मुद्दों का काफी अनुभव भी है.

एनजीटी ने उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संबंधी नियमों के अनुपालन तथा गंगा नदी में प्रदूषण पर नजर रखने वाली निगरानी समिति का कार्यकाल पिछले वर्ष दिसंबर में बढ़ा दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details