नई दिल्ली : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने (एनजीटी) ने एनटीपीसी की याचिका को खारिज कर दिया है. एनटीपीसी ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के उस आदेश की समीक्षा की मांग की थी जिसमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर उस पर 57.96 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
प्रमुख बिजली कंपनी एनटीपीसी ने साइट रखरखाव मानदंडों का उल्लंघन किया, जिससे पर्यावरण को नुकसान हुआ. इसी को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उस पर 57.96 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने पाया कि चमोली में तपोवन विष्णुगाड पनबिजली परियोजना में कंपनी ने जो कूड़ा डंप किया वह खतरनाक था.
क्षमता से करीब दोगुना था. इसी आधार पर एनजीटी ने एनटीपीसी लिमिटेड की राज्य पीसीबी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी.
पीठ ने कहा, 'पर्यावरण और वन मंत्रालय के दिशा- निर्देशों के अनुसार कूड़े का निपटान साइटों पर नहीं किया जा रहा था.
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए 'पोलटर पे' सिद्धांत को सही ढंग से लागू किया गया है ऐसे में अपील खारिज की जा जाती है.