नई दिल्ली/पुणे : देश में विकसित अगली पीढ़ी के बख्तरबंद इंजीनियर टोही (armored engineer reconnaissance vehicle ) वाहन (एईआरवी) के पहले सेट को मंगलवार को सेना की इंजीनियर्स कोर में शामिल किया गया. एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army Chief General MM Naravane ) ने पुणे के पास खड़की में बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) में एक समारोह में वाहनों को शामिल किया और उन्हें झंडी दिखाकर रवाना किया.