जोधपुर :भाजपा की वरिष्ठ नेता (Senior BJP leader ) और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री (former Rajasthan chief minister ) वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री वह व्यक्ति होगा जिसे जनता पसंद करेगी.
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की संख्या पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, चाहने से कुछ नहीं होता. लोग क्या चाहते हैं यह अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सभी समुदायों को प्यार की जरूरत है और केवल वही व्यक्ति शासन कर पाएगा, जिसे बदले में उनको प्यार देगा.
उन्होंने सत्ताधारी दल की स्थिति और अंदरूनी कलह को देखते हुए कांग्रेस को 'डूबता हुआ जहाज' (sinking ship) बताया.
इससे पहले, उन्होंने सर्किट हाउस (circuit house ) में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे राजस्थान और लोकसभा दोनों में अगले चुनावों की तैयारी करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा, 'मैंने सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने को कहा है क्योंकि 2023 (विधानसभा चुनाव) और 2024 (आम चुनाव) में बिगुल फूंकना है. मैंने उन्हें बड़ी ताकत से चुनाव में आने के लिए कहा है.
बता दें कि राजे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (Union Jal Shakti Minister) गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat ) की मां और राज्य के पूर्व मंत्री (former state minister) महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आई थीं.
पढ़ें - माकपा की केंद्रीय समिति की तीन दिवसीय बैठक दिल्ली में शुरू
सर्किट हाउस में रहने के दौरान, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और स्थानीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के गृह जिले में भाजपा की संभावनाओं के बारे में बैठकें कीं. गहलोत जोधपुर जिले के सरदारपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
(पीटीआई)