नई दिल्ली: न्यूज क्लिक के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती ने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में सरकारी गवाह बनने की अर्जी दाखिल की है. एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर की कोर्ट ने इस अर्जी पर अमित चक्रवर्ती का बयान मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दर्ज कराने का आदेश दिया है. बता दें कि 22 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को न्यूज क्लिक के खिलाफ यूएपीए के तहत लगे आरोपों की जांच के लिए 60 दिन का और समय दिया है.
ये भी पढ़ें: न्यूज क्लिक के खिलाफ जांच के लिए दिल्ली पुलिस को 60 दिनों का समय और मिला
फिलहाल न्यूज क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती न्यायिक हिरासत में हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच की समय सीमा तीन महीने और बढ़ाने की अनुमति मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए और समय की जरूरत है. हाल ही में कोर्ट ने न्यूज क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ की जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रिलीज करने की मांग को खारिज कर दिया था.