दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत - Newly married couple die in tn

तमिलनाडू के तिरुवल्लुर (Tiruvallur ) में बीती रात एक कार की एक लॉरी से टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई.

सड़क
सड़क

By

Published : Nov 1, 2021, 10:13 PM IST

तिरुवल्लूर:भीषण सड़क हादसे में तमिलनाडू के एक नवविवाहित जाेड़े की माैत हाे गई. रानीपेट्टई (Ranipettai) जिले के अरक्कोनम के रहने वाले मनोज कुमार (31) की शादी 28 अक्टूबर को डॉक्टर कार्तिका (30) से हुई थी.

कल दंपति चेन्नई से अरक्कोनम जा रहे थे. रास्ते में दुर्भाग्य से लॉरी उनकी कार से टकरा गई. इस भयंकर सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और दंपती की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद से लॉरी चालक फरार है. मापेदु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लॉरी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

पढ़ें :सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो युवकों को कुचला

ABOUT THE AUTHOR

...view details