पटना : बिहार के गोपालगंज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां पर लव मैरिज करने वाले एक जोड़े ने सुहागरात की रात खुदकुशी करने की कोशिश की, जिन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेफर कर दिया गया. यह घटना मीरगंज थाना इलाके की है.
जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के सोनाटे की रहने वाली शांति ने गोपालगंज के मीरगंज के रहने वाले मुकेश से शनिवार को थावे मंदिर में शादी की थी. बताया जाता है कि शादी के बाद रविवार को घर पर भोज दिया गया था. सगे-संबंधियों को भोज खिलाने के बाद पति-पत्नी सोने चले गए.
चिकन में जहर मिलाकर खाया
परिजनों के अनुसार, रविवार रात ही दोनों ने जहर खा लिया. जब परिजनों ने दोनों को कमरे में बेहोशी के हाल में देखा तो आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए और भर्ती कराया. बताया जाता है कि दोनों ने चिकन में जहर मिलाकर खा लिया था. जहर खाने की वजह क्या है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.
पढ़ें :-ओडिशा : आधे घंटे के भीतर ही व्यक्ति को दे दी कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक
पुलिस को दी सूचना
इधर, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों का इलाज शुरू कर दिया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी जोड़ा बेहोशी की हालत में था, इसलिए पूछताछ नहीं कर सकी. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.