नई दिल्ली:दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज राज निवास में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघी ने शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आदि मौजूद रहे.
नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ली शपथ शपथ ग्रहण के बाद LG विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि "मैं एक स्थानीय अभिभावक के रूप में काम करूंगा. आप मुझे राज निवास से ज्यादा सड़कों पर देखेंगे. प्रदूषण दिल्ली में एक प्रमुख मुद्दा है, केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इस समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे. असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को प्रशिक्षित किया जाएगा."
शपथ ग्रहण के बाद जताया राष्ट्रपति का धन्यवाद ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप