अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच एसएसजी अस्पताल में जुड़वा बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले है. इस पर एसएसजी अस्पताल की बाल रोग विभाग की एचओडी डॉ. अय्यर ने पीडियाट्रीक विभाग में प्रतिदिन पांच बच्चे कोरोना पॉजिटिव आते हैं.
इस स्थिति को संभालने के लिए बच्चों की देखभाल के लिए नया कोविड केयर सेंटर शरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि यह संक्रमण नवजात शिशु को उनके माता-पिता अथवा केयरटेकर की वजह से हो सकता है.
उन्होंने कहा कि बच्चों में बुखार, सर्दी, गले में दर्द जेसे लक्षण देखने को मिले हैं. वर्तमान में बच्चों का इलाज बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है.