दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: शिमला में नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते, जानें पूरा मामला - शिमला में नवजात के शव को

शिमला के मैहली में निर्माणाधीन भवन में नवजात का (Newborn Body Found In Mehli) शव मिला. इसका पता तब चला जब भवन के पास से गुजर रहे लोगों ने कुत्तों को शव को नोचते देखा. जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी कसुम्पटी को दी गई. क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर...

Newborn Body Found In Shimla
हिमाचल प्रदेश: शिमला में नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते

By

Published : May 22, 2022, 9:05 PM IST

शिमला:राजधानीशिमला के मैहली में निर्माणाधीन भवन के लेंटर के नीचे एक नवजात के शव को कुत्तों द्वारा नोचे जाने का मामला सामने आया है. भवन के पास से गुजर रहे लोगों ने देखा कि कुत्ते किसी शव को नोच रहे हैं. इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी कसुम्पटी को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल (Newborn Body Found In Mehli) पर पहुंची. डीएसपी सिटी मंगतराम और चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि यह नवजात शिशु किसका है, इस बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है.

फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर:डीएसपी सिटी मंगतराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मैहली में निर्माणाधीन भवन के लेंटर के नीचे कुत्ते नवजात शिशु को नोच रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Newborn Body Found In Mehli) की टीम मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की. वहीं, पंचायत प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें इसकी सूचना मिली वैसे ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम भी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. आरोपितों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details