दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूरत में नाबालिग मां ने नवजात को पहली मंजिल से फेंका - नाबालिग लड़की गर्भवती

सूरत में 15 साल की लड़की ने डिलीवरी के बाद नवजात बच्चे को बिल्डिंग की पहली मंजिल से फेंक दिया (newborn baby thrown from first floor). जिससे उसकी दर्दनाक मौत (Death of Child) हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गर्भवती करने वाले 20 वर्षीय आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

newborn baby thrown from first floor
पुलिस उपायुक्त सागर बागमार

By

Published : Dec 13, 2022, 5:09 PM IST

सूरत : सूरत में एक नाबालिग मां ने अपने ही नवजात बच्चे को बिल्डिंग की पहली मंजिल से फेंक कर मार डाला (newborn baby thrown from first floor). वह किसी लड़के के चक्कर में फंस कर गर्भवती हो गई थी और जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं थी. सूरत पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर मृत नवजात के मामले का पदार्फाश कर दिया.

सुबह सूरत के मगदल्ला इलाके में लोगों ने एक लावारिस बच्चे को देखा. फिर मेडिकल आपातकालीन चिकित्सा सेवा को बुलाया गया जिसने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचित किया.

पुलिस उपायुक्त सागर बागमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस (महिला विंग की) टीम ने जांच की और हत्या के रहस्य को सुलझा लिया.

पुलिस ने घर-घर जाकर एक गर्भवती महिला के बारे में पूछताछ शुरू की, जिसमें पता चला कि एक नाबालिग लड़की गर्भवती थी. इसके बाद एक महिला पुलिस अधिकारी ने उससे पूछताछ की, जिसके सामने उसने स्वीकार किया कि उसने सुबह-सुबह बच्चे को जन्म दिया था,और वह इसकी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती थी, इसलिए उसने बच्चे को फेंक दिया.

युवती के मुताबिक अपनी सहेली के प्रेमी प्रवीण भाभोर से उसके अवैध संबंध थे, जिससे वह गर्भवती हो गई थी. उपायुक्त ने कहा कि, नाबालिग मां और उसे गर्भवती करने वाले लड़के के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें- गुजरात : 40 फीट गहरे कुएं में फेंकी गई नवजात बच्ची की बची जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details