दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के भागलपुर से चोरी हुआ नवजात झारखंड में मिला, आरोपी दंपती गिरफ्तार - सीसीटीवी फुटेज

बिहार के भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से चोरी हुए एक बच्चे को झारखंड के गोड्डा जिले के एक निजी अस्पताल से बरामद किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को खोजा निकाला. आरोपी दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

baby stolen from Bhagalpur Bihar
baby stolen from Bhagalpur Bihar

By

Published : Jun 22, 2023, 8:07 AM IST

गोड्डा: बिहार के भागलपुर जिले से चोरी हुए एक नवजात को झारखंड के गोड्डा से बरामद किया गया है. बच्चा चोरी करने वाली महिला और उसके पति को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:नवजात के खरीद-बिक्री मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मां सहित 12 लोग गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, 19 जून को भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. लेकिन अगले ही दिन 20 जून की सुबह वह बच्चा गायब हो गया. बच्चे की खोजबीन की गई, लेकिन बच्चा नहीं मिला. इससे परिवार वालों का बुरा हाल हो गया. बच्चे के पिता ने बताया कि खून के पैसे की व्यवस्था करने के लिए वे सुबह अस्पताल से बाहर गए थे. लेकिन जैसे ही वे वापस लौटे तो उन्होंने हो-हल्ला सुना. उन्हें पता चला कि उनका बच्चा गायब हो गया है. उन्होंने बच्चे की खोजबीन की, पूछताछ की, लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद वे तुरंत स्थानीय पुलिस थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को ले जाते दिखी महिला:मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई. जांच शुरू की गई. पुलिस ने अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज जांच की. जिसमें एक महिला को बच्चा ले जाते देखा गया. लेकिन फुटेज में महिला की तस्वीर साफ नहीं दिख रही थी. हालांकि, जिस बेड से बच्चा चोरी हुआ था, उसके बगल के बेड पर एक बैग मिला. वह बैग बच्चा चोरी करने वाली महिला का ही था, जो छूट गया था. बैग की जांच की गई तो उसमें एक एड्रेस मिला. जिसके बाद पुलिस उसकी खोजबीन करती हुई गोड्डा के सुंदरपहाड़ी पहुंची. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि एक बच्चे को वहां लाया गया है, जिसका इलाज गोड्डा के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल जाकर बच्चे की पहचान की गई. बच्चे की दादी और पिता ने उसे पहचान लिया.

पुलिस ने दंपती को किया गिरफ्तार:जिसके बाद बच्चा चुराने वाली महिला के साथ ही पुलिस ने उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया. बच्चे की स्थिति ठीक नहीं थी, उसे सांस लेने की परेशानी थी. बच्चे के पिता ने बताया कि यह दंपती कुछ देर पहले से ही उनके बगल के बेड पर थे. अब वो किसलिए वहांं थे उन्हें नहीं पता.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि ये दंपती लगातार बच्चा चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है या फिर उन्होंने ये पहली बार किया है. जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा. फिलहाल, भागलपुर थाना पुलिस आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details