चेन्नई :तमिलनाडु के थेनी में मृत बच्ची के जिंदा होने की एक अजीब घटना सामने आई है. थेनी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Medical College Hospital) के डॉक्टरों ने एक नवजात (Newborn Baby) को मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद परिवार ने नवजात के अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी कर ली थी. जब दो घंटे बाद, उन्होंने बच्ची को दफनाने के लिए निकाला तो पाया कि बच्ची सांस ले रही थी.
अंतिम संस्कार के वक्त मृत बच्ची मिली जीवित, मुकदमे की तफ्तीश में जुटी पुलिस - newborn baby
तमिलनाडु के थेनी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने एक नवजात को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन नवजात मृत नहीं थी. बच्ची को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई.
![अंतिम संस्कार के वक्त मृत बच्ची मिली जीवित, मुकदमे की तफ्तीश में जुटी पुलिस जिंदा हो गई बच्ची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12367990-thumbnail-3x2-errr.jpg)
जिंदा हो गई बच्ची
अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गई बच्ची
पढ़ें : घर के बाहर से बच्ची को अगवा कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने धरा
परिजन बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे और थेनी के उसी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था .बच्ची को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Jul 6, 2021, 1:58 PM IST