रायचूर : कर्नाटक में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. यहां के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने जीवित नवजात बच्चे को कथित तौर पर मृत बताकर उसके माता-पिता को सौंप दिया. नवजात की मौत से सहमा हुआ परिवार बच्चे का अंतिम संस्कार करने वाला ही था, तभी एक रिश्तेदार ने बच्चे को सांस लेते हुए देखकर उसे जीवित बताया. परिजन बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है. यह घटना शनिवार को रायचूर जिले में हुई.
सिंधनुरु तालुक के तुरुविहला कस्बा निवासी एरप्पा और उनकी पत्नी अमरम्मा को तुरुविहला के सरकारी अस्पताल में 10 मई को एक बच्चा हुआ था, लेकिन जन्म के कुछ देर बाद ही उसे इलाज की जरूरत थी. ऐसे में डॉक्टरों ने माता-पिता को सिंधनुरु सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन, एरप्पा और अमरम्मा ने उसी दिन बच्चे के बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल के बदले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.