दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : न्यूजीलैंड ने भारतीय यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, जल्द हटने की उम्मीद - COVID 19 cases increase

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के यात्रियों पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया है. जो 28 अप्रैल तक हटने की उम्मीद है.

न्यूजीलैंड यात्रा पर लगा प्रतिबंध
न्यूजीलैंड यात्रा पर लगा प्रतिबंध

By

Published : Apr 9, 2021, 6:54 AM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा उसे उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की सरकार भारत से आने वाले यात्रियों पर लगे अस्थायी प्रतिबंध को 28 अप्रैल के बाद हटा लेगी ताकि सुचारु रूप से आवागमन बहाल हो सके.

न्यूजीलैंड में बाहर से आने वालों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उनके आगमन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह पहली बार है जब भारत से आने वाले यात्रियों पर न्यूजीलैंड की सरकार ने अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डर्न ने 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमें पता चला है कि न्यूजीलैंड सरकार ने 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया है. उनका कहना है कि यह पाबंदी अस्थायी है.

उन्होंने कहा, यह न केवल भारतीयों बल्कि न्यूजीलैंड के नागरिकों पर भी लागू है. हमें उम्मीद है कि 28 अप्रैल के बाद यह प्रतिबंध हटा लिया जाएगा ताकि आवागमन बहाल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details