नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा उसे उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की सरकार भारत से आने वाले यात्रियों पर लगे अस्थायी प्रतिबंध को 28 अप्रैल के बाद हटा लेगी ताकि सुचारु रूप से आवागमन बहाल हो सके.
न्यूजीलैंड में बाहर से आने वालों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उनके आगमन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह पहली बार है जब भारत से आने वाले यात्रियों पर न्यूजीलैंड की सरकार ने अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.