दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्यूयॉर्क पुलिस ने सिख सैनिकों को दाढ़ी बढ़ाने से रोका, जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने केंद्र से लगाई गुहार - सिख सैनिक को दाढ़ी बढ़ाने से रोका

न्यूयॉर्क में सिख सैनिकों के लिए एक नई चुनौती सामने आई है. दरअसल, पुलिस विभाग में सिख सैनिकों को दाढ़ी बढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

NEW YORK POLICE PREVENTED SIKH SOLDIER FROM GROWING BEARD JATHEDAR GIANI RAGHBIR SINGH APPEALED TO THE CENTRE
न्यूयॉर्क पुलिस ने सिख सैनिक को दाढ़ी बढ़ाने से रोका

By

Published : Jul 30, 2023, 12:01 PM IST

चंडीगढ़: अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस विभाग द्वारा सिख सैनिक को दाढ़ी रखने से रोकने के बाद सिख संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने नियमों की कड़ी आलोचना की और कहा कि अमेरिका के सर्वांगीण विकास में सिखों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस संबंध में जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करनी चाहिए.

जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की विदेश मंत्रालय से अपील: ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि बहुत समय पहले सिखों ने अमेरिकी सेना और सिविल सेवा क्षेत्र में सेवा करने की लंबी कानूनी लड़ाई अपनी पहचान पर जीती थी, जिसके बाद सिखों को हर क्षेत्र में धार्मिक स्वतंत्रता दी गई क्षेत्र. लेकिन न्यूयॉर्क पुलिस विभाग द्वारा एक सिख सैनिक पर दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगाना का चौंकाने वाला मामला सामन आया है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय को इस संबंध में अमेरिकी पुलिस से बात करनी चाहिए ताकि सिखों को अपना अधिकारी मिल सके.

न्यूयॉर्क पुलिस ने दिया सुरक्षा कारणों का हवाला: न्यूयॉर्क पुलिस ने दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में दलीलें देते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते यह कदम उठाया गया. न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि सिख सैनिक अपनी दाढ़ी के कारण मास्क नहीं पहन पाएंगे, जिससे उन्हें दिक्कत हो सकती है और हम उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी नौसेना में सिख अब रख सकेंगे दाढ़ी व पहन सकेंगे पगड़ी

2016 में सिखों को मिला अधिकार: न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में सिख सैनिकों ने लंबी लड़ाई के बाद 2016 में ड्यूटी के दौरान पगड़ी पहनने का अधिकार हासिल कर लिया. उस समय विभाग ने सिखों को भी दाढ़ी रखने का अधिकार दिया था, लेकिन इसकी लंबाई केवल आधा इंच रखने की बात कही गई थी. अब अमेरिका में सिखों को बड़ी दाढ़ी रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details