दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की बंदिशों के बीच भारत में नए साल का जश्न, पीएम और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं - new year celebrations

देश में नववर्ष का जश्न लाइव
देश में नववर्ष का जश्न लाइव

By

Published : Jan 1, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 12:51 PM IST

12:47 January 01

यूपी के राज्यपाल और सीएम ने दी नववर्ष की बधाई

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. 

राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रदेशवासियों के मंगलमय, रोगमुक्त व स्वस्थ्य जीवन की कामना है. नववर्ष सभी के लिए सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो. 

उन्होंने अपील की है कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें और शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए नववर्ष का आनंद लें. 

12:07 January 01

नए साल पर हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने हजारों की भीड़ उमड़ी

गोल्डन टेंपल का सुंदर नजारा

अमृतसर :पंजाब के अमृतसर में नए साल के मौके पर मत्था टेकने के लिए हरमंदिर साहिब में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हरमंदिर साहिब को स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने अल सुबह ही स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने और तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ 'लड़ाई' में किसानों के सफल होने की प्रार्थना की. 

मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी गुरुवार शाम से ही शुरू हो गई थी और मंदिर परिसर में आधी रात से ही जमावड़ा लग गया था. 

नए साल के पहले दिन की सुबह के साथ, हजारों की तादात में लोग हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के लिए कतारों में खड़े दिखे. 

इस अवसर पर मंदिर परिसर को अच्छे तरीके से रोशन किया गया. 

11:00 January 01

पटना के महावीर मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु

बिहार: नए साल के अवसर पर श्रद्धालु पटना के महावीर मंदिर में पूजा करने पहुंचे. एक भक्त ने बताया, 'हमने भगवान से प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी से हमारे देश और पूरे विश्व को जल्दी मुक्ति दिलाए. लोग स्वस्थ रहें और हमारा देश तरक्की करे.' 

10:55 January 01

नववर्ष में बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में शामिल हुए श्रद्धालु.

लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में शामिल हुए श्रद्धालु.

07:44 January 01

राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, 'नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है.'

07:43 January 01

पीएम ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि लाने वाला हो.

07:12 January 01

उत्तराखंड : नए साल का जश्न मनाने पहाड़ पहुंचे पर्यटक

पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाते पर्यटक

अल्मोड़ा: नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कई हिस्सों से पर्यटक इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पहुंचे हैं, जो यहां मौसम के साथ पहाड़ी व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, अल्मोड़ा शहर और आसपास के पर्यटक स्थलों के होटल और रिसार्ट पहले ही फुल हो गए थे.

07:10 January 01

गुरुद्वारा बंगला साहिब में सजावट

दिल्ली:गुरुद्वारा बंगला साहिब को नए साल 2021 की शुरुआत के लिए सजाया गया. 

एक भक्त ने कहा कि हम इस वर्ष के लिए प्रार्थना करते हैं कि यह दर्द बहुत कम हो. हम आशा करते हैं कि समृद्धि हर किसी के जीवन को छू ले. 

07:07 January 01

वाराणसी : अस्सी घाट में गंगा आरती

वाराणसी में नए साल की पहली गंगा आरती

वर्ष 2021 के पहले दिन वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती की जा रही है. 

06:42 January 01

देश में नववर्ष का जश्न लाइव

नई दिल्ली : पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर नववर्ष 2021 का आगाज हो च़ुका है. ऐसे में लोग घर से ही नए साल का स्वागत कर रहे हैं. 

रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा ने दिल्ली वालों के नये साल के जश्न को फीका किया

नई दिल्ली में रात 12 बजे नये साल का जश्न मनाने के लिए आप कहाँ होंगे? यह सवाल उन तमाम लोगों के मन में था, जो नववर्ष का जश्न मनाने और 2021 का स्वागत करने के लिए दोस्तों व अपने परिजनों के साथ बृहस्पतिवार देर शाम कहीं बाहर जाना चाह रहे थे. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अचानक की गई घोषणा ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया और लोगों के जश्न को फीका कर दिया. घोषणा के तुरंत बाद लोग होटल और रेस्तरां की बुकिंग रद्द कराने लगे.

शहर के कई होटलों और रेस्तरां व अन्य प्रतिष्ठानों ने मध्य रात्रि के इस जश्न लिए बुकिंग ली थी और नए साल के जश्न के लिए सभी तैयारियां शुरू भी कर दी थी, लेकिन कर्फ्यू की घोषण के बाद कार्यक्रम तेजी से रद्द किये जाने लगे.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड​​-19 के प्रसार और ब्रिटेन में इसके एक अत्यधिक संक्रामक प्रकार (स्ट्रेन) के तेजी से फैलने के मद्देनजर 31 दिसंबर को रात 11 बजे से एक जनवरी सुबह छह बजे तक और फिर एक जनवरी को रात 11 बजे से दो जनवरी सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू किय जाएगा.

आदेश में यह भी कहा गया कि सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Last Updated : Jan 1, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details