हैदराबाद :नव वर्ष 2022 (New Year 2022) के मौके पर न्यूजीलैंड में आतिशबाजी की गई. ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल का स्वागत किया गया. ऑस्ट्रेलिया से सिडनी हार्बर पर नए साल की शुरुआत होने पर आकर्षक आतिशबाजी की गई.
नव वर्ष के आगमन पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर पर आतिशबाजी साल 2021 के खत्म होने के साथ ही नया साल 2022 दस्तक दे चुका है. न्यूजीलैंड में नव वर्ष 2022 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल के जश्न में न्यूजीलैंड में जमकर आतिशबाजी हुई. ऑकलैंड में लोगों ने आतिशबाजी कर साल 2021 को अलविदा किया और साल 2022 का स्वागत किया.
न्यूजीलैंड में आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर मुंबई के मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. हालांकि, कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस साल ऐसा नहीं हुआ. मरीन ड्राइव से ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों के कारण आज मरीन ड्राइव पर लोग नहीं पहुंचे. सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखा.
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुंबई के मरीन ड्राइव से जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक आम जनता और पर्यटकों के जमा होने पर रोक लगा दी है. पाबंदियां 15 जनवरी तक लागू रहेंगी. पाबंदियों के कारण मरीन ड्राइव के अलावा गोरेगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी और गेटवे ऑफ इंडिया जैसे लोकप्रिय गंतव्य सूने हो गए हैं.
नव वर्ष 2022 से पहले भी ऑस्ट्रेलिया में आकर्षक आतिशबाजी की गई. ऑस्ट्रेलिया में आधी रात को नए साल 2022 के स्वागत में आतिशबाजी से पहले, स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे सिडनी हार्बर पर आतिशबाजी की गई.
ऑस्ट्रेलिया में नव वर्ष 2022 से पहले आतिशबाजी यह भी पढ़ें-Year Ender 2021: ये हैं दुनिया के सबसे अमीर चेहरे, साल 2021 की कमाई होश उड़ा देगी
सिडनी हार्बर पर कलाकार ब्लाक डगलस (Blak Douglas) ने इस साल की आतिशबाजी को क्यूरेट किया है. इसमें नए साल के मौके पर पारंपरिक रुप से होने वाले पारिवारिक कार्यक्रम का ध्यान रखा गया है. जिससे बच्चे देर तक रुके बिना आतिशबाजी का आनंद ले सकें.