दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका में कोरोना की नई लहर की आशंका, ओमीक्रोन के दो सब वैरिएंट BA 4 और BA 5 से बढ़ा संक्रमण

ओमीक्रोन के दो नए सब वैरिएंट बीए 4 और बीए 5 के कारण अमेरिका में कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है. एस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने आशंका जताई है कि आने वाले कुछ हफ्तों में वहां कोरोना की नई लहर आ सकती है.

New Omicron subvariants BA.4 and BA.5
New Omicron subvariants BA.4 and BA.5

By

Published : Jun 8, 2022, 12:40 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिका में कोरोना की लहर आने वाली है. कोरोना के नए केसों में अचानक से उछाल आया है. रिपोर्टस के मुताबिक, अभी अमेरिका में कोविड संक्रमण के रोजाना एक लाख नए मामले आ रहे हैं और औसतन 300 लोगों की मौते हो रही है. यह आशंका जताई जा रही कि ओमीक्रोन के दो नए सबवैरिएंट बीए.4 और बीए.5 के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने मंगलवार को आशंका जताई है कि गर्मी के बढ़ने के साथ कोरोना के केस और बढ़ेंगे क्योंकि इसके सबवैरिएंट ने अमेरिका के सभी इलाकों में पहुंच बना ली है.

सीडीसी के मुताबिक कोरोना के नए मामलो में सब वैरिएंट से संक्रमण का प्रतिशत 5.4 है जबकि BA.5 से संक्रमण की दर 7.6 फीसदी है. ये वैरिएंट अमेरिका के टेक्सास, न्यू मैक्सिको, ओक्लाहोमा, अर्कांसस और लुइजियाना सहित एक क्षेत्र में पैर पसार चुके हैं. बता दें कि मार्च में विश्व स्वास्थ्य संगठन की निगरानी सूची में BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट को शामिल किया गया था. येल यूनिवर्सिटी के एपिडेमिलोजी विभाग के प्रोफेसर नाथन ग्रुबॉग ने बताया कि ओमीक्रोन के दो नए सब वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 काफी तेजी से स्वस्थ लोगों को संक्रमित करते हैं. ये शरीर में मौजूद एंटीबॉडी को भी चकमा देने में सक्षम हैं, इसलिए आने वाले हफ्तो में कोरोना की नई लहर देखी जा सकती है.

यूरोपीय सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्तमान में रोजाना औसतन लगभग 108,000 कोविड ​​-19 के मामले सामने आ रहे हैं और 300 मौतें हो रही हैं. हेल्थ एक्सपर्टस का मानना ​​है कि संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या काफी अधिक है क्योंकि घर में टेस्ट किए गए रिजल्ट को ट्रैक नहीं किया जा रहा है. कुछ साइंटिस्टों ने चेतावनी दी है कि बढ़ते मामलों से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है और कई संक्रमित लोगों को लंबे समय तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों मामलों में उछाल आया है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के नए केस में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 5233 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 7 लोगों की मौत भी हुई. सबसे अधिक नए 1881 मामले महाराष्ट्र में आए हैं. दूसरे नंबर पर केरल है, जहां पिछले 24 घंटे में 1494 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली, कर्नाटक और हरियाणा में भी कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी हुई है.

(आईएएनएस )

पढ़ें : जानलेवा कोरोना: नए मामलों में 41 फीसदी का इजाफा, पिछले 24 घंटों में 5,233 नए केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details