श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन कार्यालय ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में 65 हजार नए मतदाताओं का नामांकन किया है, जो विधानसभा चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं. उप निर्वाचन अधिकारी श्रीनगर, मुहम्मद एजाज, जो श्रीनगर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी भी हैं, उनके अनुसार, 65 हजार नए मतदाताओं को संशोधित और अद्यतन मतदाता सूची में नामांकित किया गया था. एजाज ने कहा कि प्रशासन को मतदाताओं से 80 हजार फॉर्म मिले, जिनमें से 15 हजार को हटा दिया गया और 65 को जोड़ दिया गया.
New Voters In Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 65,000 नए मतदाताओं ने किया नामांकन - उप निर्वाचन अधिकारी श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन कार्यालय ने जानकारी दी है कि श्रीनगर में 65,000 हजार नए मतदाताओं को जोड़ा गया है. उप निर्वाचन अधिकारी श्रीनगर ने बताया कि 80 हजार फॉर्म मिले थे, जिनमें से 65 हजार लोगों को जोड़ा गया है.
श्रीनगर में 65,000 नए मतदाताओं ने किया नामांकन
पढ़ें:Bharat Jodo yatra in Ramban JK: जम्मू कश्मीर के रामबन में निकाली गई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार सिंह के निर्देश पर पिछले साल अगस्त में वोटर रिवीजन और अपडेशन की कवायद की गई थी. परिसीमन आयोग के पूरा होने के बाद मतदाता नामांकन अभियान चलाया गया, जिसने केंद्र शासित प्रदेश में नए नौ विधानसभा क्षेत्रों को बनाया. इनमें छह जम्मू संभाग में जबकि एक कश्मीर घाटी में बढ़ाए गए.