बेंगलुरु :पिछले दो साल से लोग मानसिक और आर्थिक रूप से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं. कोराना की लहर, डेल्टा वायरस, ब्लैक फंगस ने लोगों में भय पैदा कर दिया है. इस बीच बेंगलुरु में डेल्टा वायरस का नया वेरिएंट मिला है इसे लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं.
बेंगलुरु में कप्पा स्ट्रेन के दो मरीज मिले हैं. करीब 400 सैंपल की जीनोमिक सीक्वेंसिंग में तीन नए डेल्टा वेरिएंट AY.3, AY.4, AY.6 मिले हैं. एई6 के 38 मामले, बी.1.617.1 कप्पा के दो, एवाई3 के तीन, एवाई4 के चार, और अन्य के 16 मामले सामने आए हैं. इन नए स्ट्रेन को लेकर डर है कि ये कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकते हैं, हालांकि विशेषज्ञों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.