दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में मिला डेल्टा वायरस का नया वेरिएंट - वेरिएंट

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 967 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच बेंगलुरु में डेल्टा वायरस का नया वेरिएंट भी मिला है. करीब 400 सैंपल की जीनोमिक सीक्वेंसिंग में तीन नए डेल्टा वेरिएंट AY.3, AY.4, AY.6 मिले हैं जिसको लेकर चिंता है.

डेल्टा वायरस का नया वेरिएंट
डेल्टा वायरस का नया वेरिएंट

By

Published : Sep 10, 2021, 8:54 PM IST

बेंगलुरु :पिछले दो साल से लोग मानसिक और आर्थिक रूप से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं. कोराना की लहर, डेल्टा वायरस, ब्लैक फंगस ने लोगों में भय पैदा कर दिया है. इस बीच बेंगलुरु में डेल्टा वायरस का नया वेरिएंट मिला है इसे लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं.

वायरस का नया वेरिएंट

बेंगलुरु में कप्पा स्ट्रेन के दो मरीज मिले हैं. करीब 400 सैंपल की जीनोमिक सीक्वेंसिंग में तीन नए डेल्टा वेरिएंट AY.3, AY.4, AY.6 मिले हैं. एई6 के 38 मामले, बी.1.617.1 कप्पा के दो, एवाई3 के तीन, एवाई4 के चार, और अन्य के 16 मामले सामने आए हैं. इन नए स्ट्रेन को लेकर डर है कि ये कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकते हैं, हालांकि विशेषज्ञों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

कोरोना वायरस के 967 नए मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 967 नए मामले आए. 921 रिकवरी हुईं और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई. कुल सक्रिय मामले 17,028 हैं. कर्नाटक में कोरोना के कुल 29,60,131 मामले सामने आ चुके हैं, 37,472 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

पढ़ें- कोरोना के ये दो नए वेरिएंट बजा रहे खतरे की घंटी, जानिये कितने खतरनाक हैं ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details