दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Virus: अब तक 122 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित, नया वेरिएंट बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा - पलकों का चिपक जाना

कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16 तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. राहत की बात ये है कि इसके चलते अभी तक गंभीर मामले देखने के नहीं मिले हैं. छत्तीसगढ़ में बीते तीन चार दिनों में कोरोना के मामलों में तेजा से उछाल आया है. इसकी चपेट में अब बच्चे भी आने लगे हैं. प्रदेश में अब तक 122 बच्चे कोरोना संक्रमिल मिल चुके, जिनमें से कुछ में सिर्फ सर्दी और जुकाम जैसे लक्षण थे.new variant of Corona

Corona is rapidly catching children
कोरोना का नया वेरिएंट

By

Published : Apr 15, 2023, 11:09 PM IST

बच्चों में कोरोना संक्रमण

रायपुर: कोरोना महामारी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. कुछ माह पहले तक इस बीमारी पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था. लेकिन अब फिर से यह अपना कहर बरपा रहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी लगातार पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है. नया वैरिएंट XBB.1.16 बच्चों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है. बावजूद इसके बच्चों को लेकर जागरुकता का अभाव है. इसी का नतीजा रहा कि पिछले 4-5 दिनों में 122 स्कूली बच्चों में कोरोना संक्रमण मिल चुका है.

बच्चे होते हैं संक्रमण के आसान शिकार: कोरोना वायरस बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को जल्दी से अपनी चपेट में लेता है. बच्चे काफी जल्दी इस महामारी से ग्रसित हो जाते हैं. कोरोना महामारी के इस नए वेरिएंट XBB.1.16 में बच्चे को सर्दी, बुखार, जुकाम, उल्टी, दस्त के अलावा आंखों का लाल होना, थकान महसूस होना, हाथ पैरों में सूजन, गले में सूजन, पेट में दर्द जैसे लक्षण ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. डॉ प्रीतम प्रजापति के अनुसार "नए वेरिएंट का संक्रमण बहुत ज्यादा और जल्दी फैल रहा है, जिससे बच्चे बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. सिर्फ बच्चे ही नहीं वयस्क पर भी यह अपना प्रभाव छोड़ रहा है. लेकिन केस कितने सीरियस हो रहे हैं वह दर अभी भी कम है."

पलकों का चिपकना भी है कोरोना का लक्षण:डॉ प्रीतम प्रजापति ने बताया कि "हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले लोगों की संख्या अभी कम है. ओपीडी में बच्चे ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन आईपीडी में आने वाले बच्चों की संख्या कम है. डायरिया, उल्टी और दस्त के नए लक्षण इसमें देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा आंखों में सिकुड़न होना, जलन होना और आंखों की पलकों का चिपक जाना भी देखने को मिल रहा है. अगर इस तरह के लक्षण आपके बच्चों में दिखाई दे रहे हैं तो जल्द से जल्द संबंधित अस्पताल में उसका ट्रीटमेंट कराएं. अस्पताल में जांच के बाद उचित ट्रीटमेंट दिया जाएगा."

यह भी पढ़ें- Corona Update : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कोरोना का प्रकोप, अब तक 108 स्टूडेंट्स हुए संक्रमित

पांच जिलों में 100 से ज्यादा संक्रमित:गरियाबंद में 39, बीजापुर में 31, सूरजपुर में 17, धमतरी में 19, और महासमुद में 16 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं. सूरजपुर के कस्तूरबा छात्रावास के 17 बच्चों में से 10 को सर्दी और जुकाम की ही शिकायत थी. जब मेडिकल टीम ने पहले दिन चेकअप किया तो 8 बच्चे संक्रमित मिले. तीन दिन बाद दोबारा जांच करने पर 9 और मिले. इसके बाद छात्रावास को क्वारंटाइन कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details