दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नई ट्विटर नीति में विज्ञान का पालन तो होगा ही, उसपर सवाल करने की छूट भी होगी: एलन मस्क - एलन मस्क का ट्वीट

सोशल मीडिया में जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने की घोषणा करने वाले एलन मस्क ने ट्विटर की नई नीति की के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि नई ट्विटर नीति में विज्ञान का पालन तो होगा ही, उसपर सवाल करने की छूट भी होगी.

twitter new follow and question science policy
नई ट्विटर नीति में विज्ञान का पालन तो होगा ही, उसपर सवाल करने की छूट भी होगी: एलन मस्क

By

Published : Dec 29, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 11:16 AM IST

कैलिफोर्निया (अमेरिका) : एलन मस्क ने बुधवार को घोषणा की कि नई ट्विटर नीति न केवल विज्ञान का पालन करेगी बल्कि विज्ञान पर सवाल भी उठाएगी. उन्होंने ट्वीट किया कि ट्विटर की नई नीति विज्ञान का पालन करना है, जिसमें आवश्यक रूप से विज्ञान पर तर्कपूर्ण प्रश्न करना भी शामिल हैं. मस्क ने कहा कि कोई भी जो कहता है कि उनकी आलोचना करना विज्ञान पर ही संदेह करना है, उसे एक वैज्ञानिक के रूप में नहीं माना जा सकता है. हालांकि मस्क ने अभी तक नई ट्विटर नीति की घोषणा नहीं की है.

जब से एलोन मस्क ने ट्विटर के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला है, वह अपनी सोशल मीडिया उपस्थिति के लिए सुर्खियों में रहे हैं. ट्विटर के सीईओ ने मतदान के बाद अपने पद से इस्तीफा देने के वादे के बारे में बात की है. एलन मस्क ने कहा कि वह एक प्रतिस्थापन खोजने के बाद ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद छोड़ देंगे. मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि जैसे ही मैं किसी ऐसे मूर्ख को देखूंगा जो काम ले सकता है, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर : लोहिया हत्या मामले में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया

यह पहली बार है जब मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रमुख के रूप में पद छोड़ने का उल्लेख किया है. एलन मस्क ने सीईओ पद से इस्तीफा देने का ऐलान पोल के नतीजों के बाद किया. दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर पोल के जरिए पूछा था कि क्या उन्हें Twitter के CEO के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मस्क ने वादा किया था कि पोल का जो भी रिजल्ट आएगा, वे उसका पालन करेंगे. मस्क के पोल पर 57.5 फीसदी लोगों ने जवाब में हां कहा था. यानी उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जबकि 42.5% लोगों ने कहा था कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए.

इससे पहले 17 नवंबर को मस्क ने कहा था कि Twitter खरीदने के बाद उन्हें कंपनी में बड़े बदलाव करने के लिए अपना काफी समय देना पड़ रहा है. इसमें उलझने के कारण मस्क अपनी पुरानी कंपनी टेस्ला (Tesla) को कम समय दे पा रहे हैं. Twitter को ज्यादा समय देने के कारण टेस्ला के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. मस्क ने खुद स्वीकार किया है कि उनकी थाली में बहुत कुछ है, और कहा कि वह एक ट्विटर सीईओ की तलाश करेंगे.

(एएनआई)

Last Updated : Dec 29, 2022, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details