मुंबई :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार किया है. ईडी ने शिवसेना के फायरब्रांड नेता राउत के घर से 11 लाख 50 हजार रुपये की राशि बरामद की है. यह बात सामने आई है कि 10 लाख के नोटों के बंडल पर शिवसेना के बागी नेता और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का नाम है लिखा है. ऐसे में इस एंगल से भी जांच की संभावना है.
ईडी ने पात्रा चॉल मामले में रविवार सुबह सात बजे भांडुप स्थित संजय राउत के मैत्री बंगले पर छापेमारी शुरू की थी. नौ घंटे के बाद राउत को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया गया था. इसके बाद राउत को गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी को दिन भर की तलाशी के दौरान करीब 11 लाख 50 हजार नकद मिले. ईडी को एक 10 लाख का बंडल मिला, जिस पर एकनाथ शिंदे का नाम है. इस बात का खुलासा संजय राउत के भाई और शिवसेना विधायक सुनील राउत ने किया है. उनका आरोप है कि संजय राउत के खिलाफ झूठे दस्तावेज तैयार कर गिरफ्तारी दिखाई गई है. सुनील राउत ने कहा कि 'संजय राउत से भाजपा डरती है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन संजय राउत न डरेंगे, न झुकेंगे और न शिवसेना छोड़ेंगे, चाहे उन पर कितना भी दबाव डाला जाए.'
सुनील राउत ने कहा कि वह अंतिम क्षण तक शिवसेना और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि संजय राउत की आवाज दबाने के लिए बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की गई है लेकिन इस तरह की हरकत से उनकी आवाज नहीं दबेगी. सुनील राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का हर शिवसैनिक आवाज उठाएगा और संजय राउत और शिवसेना को न्याय दिलाएगा.'