दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीपफेक से निपटने के लिए लाएंगे नए नियम : अश्विनी वैष्णव - kajol deepfake video case

आजकल डीपफेक बहुत ज्यादा चर्चा में है. आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी का डीपफेक वीडियो नजर आता है. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार नया नियम लाएगी. (New regulation to tackle deepfakes soon, DEEPFAKES)

Information Technology Minister Ashwini Vaishnav
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव

By PTI

Published : Nov 23, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 3:02 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'डीपफेक' को लोकतंत्र के लिए नया खतरा करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार इससे निपटने के लिए जल्द ही नए नियम लाएगी. मंत्री ने 'डीपफेक' के मुद्दे पर सोशल मीडिया मंचों के प्रतिनिधियों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कंपनियां 'डीपफेक' का पता लगाने, इससे निपटने, इसकी सूचना देने के तंत्र को मजबूत करने और उपयोगकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाने जैसी स्पष्ट कार्रवाइयां करने पर सहमत हुईं.

वैष्णव ने पत्रकारों से कहा, 'हम आज ही विनियमन का मसौदा तैयार करना शुरू कर देंगे और कुछ ही समय में हमारे पास 'डीपफेक' से निपटने के लिए नए नियम होंगे...यह मौजूदा ढांचे में संशोधन या नए नियम या नया कानून लाने के रूप में हो सकता है.' मंत्री ने कहा कि 'डीपफेक' लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है. वैष्णव ने कहा, 'हमारी अगली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी...आज किए गए फैसलों पर उसमें आगे की चर्चा होगी। मसौदा विनियमन में क्या शामिल किया जाना चाहिए, इस पर भी चर्चा की जाएगी.'

पढ़ें:डीपफेक के खिलाफ कदम नहीं उठाए तो सोशल मीडिया मंचों को नहीं मिलेगा संरक्षण: वैष्णव

'डीपफेक' में कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल करते हुए किसी तस्वीर या वीडियो में मौजूद व्यक्ति की जगह किसी दूसरे को दिखा दिया जाता है. इसमें इतनी समानता होती है कि असली और नकली में अंतर करना काफी मुश्किल होता है.

Last Updated : Nov 23, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details